Hazaribagh news: एक करोड रुपए मूल्य के पोस्ता का भूसी पुलिस ने किया जप्त, दो गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया
इस पूरे तस्करी में एक बात महत्वपूर्ण है कि कुछ लोग खूंटी के पास ट्रक से ड्राइवर को उतारने के लिए बोले और उस गाड़ी पर खुद ही बैठ गए
हजारीबाग: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है तथा लगभग 606 किलो ग्राम पोस्ता का भूसी बरामद किया है। हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चरही घाटी ने एनएच 20 से पोस्ता का भूसी का बड़ा खेप गुजर रहा है और इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता मिली है तथा लगभग एक करोड रुपए मूल्य के पोस्ता का भूसी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को यह जानकारी मिली थी कि टेलर गाड़ी से पोस्ता का भूसी का तस्करी किया जा रहा है तथा इस सूचना के आलोक में चरही घाटी के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। चेकिंग के दौरान ट्रेलर गाड़ी संख्या Rj19GF-3583 को रोकने का इशारा किया गया पर गाड़ी के चालक और सहयोगी गाड़ी से उतर के भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
पकड़े गए दोनों का नाम रमेश कुमार और सुरेश बिश्नोई है तथा दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गाड़ी में स्टील का प्लेट के अलावा पोस्ता की भूसी का बोरा लदा हुआ है । गठित टीम ने जब तलाशी ली तो 40 सफेद प्लास्टिक बोरी में पोस्ता का भूसी पाया गया जिसका कुल वजन 606 किलो ग्राम है। अब हजारीबाग पुलिस इस बात को लेकर तहकीकात कर रही है कि पोस्ता का भूसी किसने भेजा था और किसे देना था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरा खेप खूंटी से निकला था और राजस्थान भेजा जाना था।
इस पूरे तस्करी में एक बात महत्वपूर्ण है कि कुछ लोग खूंटी के पास ट्रक से ड्राइवर को उतारने के लिए बोले और उस गाड़ी पर खुद ही बैठ गए फिर ओरमांझी के पास फिर से ट्रक के चालक और उपचालक को ट्रक दे दिया गया