Hazaribagh news: पाइप फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
कड़ी मशक्कत से दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
फैक्ट्री के अगल-बगल के भी दुकान अथवा मकान इस आग से प्रभावित हो सकते थे। इस आगलगी की घटना में लगभग डेढ़ करोड़ से ऊपर का रॉ मटेरियल तथा तैयार पाइप जलकर राख हो गया पर फैक्ट्री के आस पास रहने वाले,पुलिस विभाग एवं दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ी घटना पर काबू पाया गया
हजारीबाग: सिंदूर स्थित Rigtech infra opc pvt ltd.पाइप फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने के कारण देर रात आग लग गई। पड़ोसियों के द्वारा फैक्ट्री के संचालक बलवंत लाल सुमन को इसकी सूचना दी गई। आनन फानन में फैक्ट्री संचालक के द्वारा इसकी जानकारी कोर्रा थाना को दी फिर कोर्रा थाना के माध्यम से दमकल विभाग को सूचित किया गया।
इस बाबत फैक्ट्री के मालिक बलवंत लाल सुमन ने बताया कि 25 दिसंबर से सभी मजदूर छुट्टी पर गए थे और फैक्ट्री बंद थी उसके बावजूद बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने के कारण वहां आग लग गई जिसकी सूचना पड़ोसियों के द्वारा मुझे प्राप्त हुई और मैं अपने मित्रों के साथ तुरंत वहां पहुंच थाना को भी सूचित किया। थाना ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी और दमकल विभाग ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
फैक्ट्री के अगल-बगल के भी दुकान अथवा मकान इस आग से प्रभावित हो सकते थे। इस आगलगी की घटना में लगभग डेढ़ करोड़ से ऊपर का रॉ मटेरियल तथा तैयार पाइप जलकर राख हो गया पर फैक्ट्री के आस पास रहने वाले,पुलिस विभाग एवं दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ी घटना पर काबू पाया गया