डुमरी से जीते जयराम महतो, बेबी देवी को दी मात
आजसू की यशोदा देवी तीसरे नंबर में रहीं
By: Subodh Kumar
On

जयराम महतो को 94,496 वोटों से जीत हासिल हुई है. चुनाव में बेबी देवी दूसरे स्थान पर रही और आजसू की यशोदा देवी तीसरे नंबर में रहीं
गिरिडीह: JLKM सुप्रीमो जयराम महतो डुमरी से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को हरा दिया है. जयराम महतो को 94,496 वोटों से जीत हासिल हुई है. चुनाव में बेबी देवी दूसरे स्थान पर रही और आजसू की यशोदा देवी तीसरे नंबर में रहीं.

Edited By: Subodh Kumar