Giridih News: दो कारों की टक्कर में तीन की मौत, कार के उड़े परखच्चे
मृतकों में दो यूपी और एक बोकारो के
By: Subodh Kumar
On

पंडरी के समीप गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे स्विफ्ट बोलेने गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि दोनो गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठे सुरेंद्र, कैलाश और राजीव रंजन सिन्हा की मौत मौके पर हो गई.
गिरिडीह: गिरिडीह में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. गिरिडीह के ताराटांड़ थाना इलाके के पंडरी में हुए इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों में दो यूपी के देवरिया जिला के 60 वर्षीय कैलाश सिंह, 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह और बोकारो के 45 वर्षीय राजीव रंजन सिन्हा है. हादसे की सूचना मिलने पर बाद ताराटांड़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Edited By: Subodh Kumar