Giridih News: दो कारों की टक्कर में तीन की मौत, कार के उड़े परखच्चे
मृतकों में दो यूपी और एक बोकारो के
पंडरी के समीप गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे स्विफ्ट बोलेने गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि दोनो गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठे सुरेंद्र, कैलाश और राजीव रंजन सिन्हा की मौत मौके पर हो गई.
गिरिडीह: गिरिडीह में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. गिरिडीह के ताराटांड़ थाना इलाके के पंडरी में हुए इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों में दो यूपी के देवरिया जिला के 60 वर्षीय कैलाश सिंह, 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह और बोकारो के 45 वर्षीय राजीव रंजन सिन्हा है. हादसे की सूचना मिलने पर बाद ताराटांड़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
राजीव रंजन सिन्हा (मृतक) के भतीजे विक्की बरदियार ने बताया कि उनके फूफा राजीव रंजन सिन्हा यूपी के देवरिया के दोनों सुरेंद्र सिंह और कैलाश सिंह के साथ धनबाद से देवघर जा रहे थे. तीनों अपने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से धनबाद से गिरिडीह होते हुए देवघर जा रहे थे. इसी दौरान पंडरी के समीप गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे स्विफ्ट बोलेने गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि दोनो गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठे सुरेंद्र, कैलाश और राजीव रंजन सिन्हा की मौत मौके पर हो गई. वही दूसरे गाड़ी में बैठे लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.