गिरिडीह: आगजनी से लाखो का नुकसान, कोई हताहत नही
On

गिरिडीह: जिले के व्यस्तम इलाके काली बाड़ी चौक के मनमीत कलेक्शन कपड़ा दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी तक फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन दुकान कर्मियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा स्काई लिफ्टर मशीन से दुकान के बाहर लगी स्ट्रीट लाईट की मरम्मत की जा रही थी। संभवतः मरम्मत के दौरान शार्टसर्किट के कारण आग लगी है। आग दुकान के दूसरे तल्ले में लगी थी, जहां मंहगी साड़ियों के साथ कई और ब्रांडेड कपड़ों का काफी बड़ा स्टाक मंगा कर रखा गया था ।
वहीं इस बाबत स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कर रहे निगम कर्मियों का साफ कहना था, कि दुकान से स्ट्रीट लाईट का कोई कनेक्शन या तार जब गया ही नहीं, तो फिर मरम्मत के दौरान शार्टसर्किट होने का सवाल ही नही उठता। जिस वक्त मरम्मत कार्य किया जा रहा था, उस वक्त पावर भी बंद था। निगम कर्मियों ने यह भी कहा कि जब आग लगी, तो उनलोगों ने ही दुकान के कर्मियों को पूरे घटना की जानकारी दी। इधर आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड के जवानों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । तमाम प्रयासों के बाद भी अग्निशमन कर्मी आग बुझा नहीं पा रहे थे। लिहाजा, आग धीरे- धीरे फैलती जा रही थी ।
आग के फैलने के कारण आसपास के कई दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें भी बंद कर दीं । भीड़- भाड़ वाले इलाके में आग लगने के कारण कुछ पलों में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । मौके पर पंहुचे डीएसपी नवीन सिंह व नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो समेत कई पुलिस कर्मियों ने तत्काल वहां से भीड़ हटाने का प्रयास किया। इसी बीच अग्निशमन के पहले वाहन का पानी जब खत्म होने लगा, तो झटपट दूसरा वाहन बुलाया गया। थोड़ी देर में ही दूसरे वाहन का भी पानी खत्म होते देख नगर निगम के टैंकर से पानी का सहयोग लेना पड़ा। इसके बाद आग बुझ गया। बताया जाता है कि इस दुकान में पहले भी आगजनी हो चुकी है।
Edited By: Samridh Jharkhand