बाबूलाल मरांडी ने धनवार से किया नामांकन, बोले- साथ मिलकर एक नए झारखंड का करेंगे निर्माण
नामांकन से पहले मां का लिया आशीर्वाद
बाबूलाल मरांडी ने ‘X’ पोस्ट पर लिखा है कि झारखंड में पुनः सुशासन स्थापित करने और रोटी, बेटी, माटी को बचाने के दृढ़ संकल्प के साथ कदम बढ़ाया. जनता का समर्थन और आशीर्वाद ही हमारी ताकत है. हम साथ मिलकर एक नए झारखंड का निर्माण करेंगे.
गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. वह सोमवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. उन्होंने गिरिडीह के राजधनवार सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया है. बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट पर लिखा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घुसपैठ को समाप्त करने तथा रोटी, बेटी और माटी को बचाने का संकल्प लेकर आज धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी, पार्टी के कार्यकर्ता बंधु एवं धन वार विधानसभा क्षेत्र की महान जनता जनार्दन उपस्थित रहे. नामांकन पूर्व बाबूलाल मरांडी अपनी मां के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे. उनकी मां ने उनको जीत का मुकुट पहना कर उन्हें चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया.
झारखंड में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घुसपैठ को समाप्त करने तथा रोटी, बेटी और माटी को बचाने का संकल्प लेकर आज धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 28, 2024
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती @Annapurna4BJP जी, पार्टी के कार्यकर्ता बंधु एवं धन वार विधानसभा… pic.twitter.com/GRU4TI13e3
धनवार विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अविस्मरणीय पल
बाबूलाल मरांडी ने नामांकन को लेकर आज कुल दो पोस्ट ‘X’ पर किये. अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि धनवार की महान जनता के समर्थन, उत्साह और विश्वास के साथ भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. झारखंड में पुनः सुशासन स्थापित करने और रोटी, बेटी, माटी को बचाने के दृढ़ संकल्प के साथ कदम बढ़ाया. जनता का समर्थन और आशीर्वाद ही हमारी ताकत है. हम साथ मिलकर एक नए झारखंड का निर्माण करेंगे.
धनवार विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अविस्मरणीय पल!
धनवार की महान जनता के समर्थन, उत्साह और विश्वास के साथ भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। झारखंड में पुनः सुशासन स्थापित करने और रोटी, बेटी, माटी को बचाने के दृढ़ संकल्प के साथ कदम बढ़ाया।
जनता का समर्थन और आशीर्वाद ही… pic.twitter.com/mNK8n8Y8Khयह भी पढ़ें Ranchi News: मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 28, 2024