भाजपा सरकार बनने पर झारखंड में 2.87 लाख पदों पर होगी नियुक्ति: बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल बोले, हेमंत सरकार में गांवों तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं.

भाजपा सरकार बनने पर झारखंड में 2.87 लाख पदों पर होगी नियुक्ति: बाबूलाल मरांडी
नामांकन सभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी.

बाबूलाल मरांडी ने कहा, पारा शिक्षकों के वेतन और समायोजन पर हेमंत सरकार ने कुछ नहीं किया. भाजपा सरकार बनी तो 21 लाख लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा. गोगो दीदी योजना से राज्य की बहनों के खाते में प्रति माह 2100 रुपए जाएंगे.

गिरिडीह: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं घुसपैठ को समाप्त करने और राज्य में रोटी, माटी और बेटी बचाने का संकल्प लेकर धनवार विधानसभा सीट से नामांकन किया है. हमें विश्वास है कि धनवार के साथ-साथ पूरे राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने प्रेस के लोगों से कहा था, मैं तीसरी दुनिया से आता हूं. जब उनसे पूछा गया कि यह तीसरी दुनिया क्या होती है, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वह जगह है जहां आने-जाने के लिए सड़कें नहीं होतीं, नदी में पुल-पुलिया नहीं होते, और गांवों तक बिजली नहीं पहुंचती. वहां शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव होता है.

कांग्रेस के सरकार में गांव से आने-जाने के लिए कोई साधन नहीं था. कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक देश में राज की, लेकिन कभी भी गांवों की इन्होंने चिंता नहीं की. उन्हें कभी नहीं लगा कि गांवों में भी लोग रहते हैं. उन्होंने किसान मजदूरों के लिए कुछ नहीं सोचा. कांग्रेस ने उनकी चिंता कभी नहीं की. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार थी तब झारखंड राज्य बन गया. मैं झारखंड का पहला मुख्यमंत्री बना.

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि गठबंधन सरकार और सीएम हेमंत सोरेन से मेरे द्वारा अपील की गई थी कि जो पारा टीचर हैं, जिन्होंने टेट पास किया है उन सबका आप समायोजन कर दीजिए. हमने कहा था कि जो टेट पास नहीं हैं, उनकी वेतन वृद्धि कर दीजिए, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्तव में सरकार बनी थी तब पारा शिक्षकों की भी बहाली भाजपा सरकार ने कराई थी. अगर राज्य में भापजा की सरकार बनेगी तो उनके वेतन में वृद्धि की जाएगी. साथ ही जनता से भाजपा के पंचप्रण का संकल्प पूरा करने की बात कही. 

यह भी पढ़ें Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनेगी तो गोगो दीदी योजना को पहले कैबिनेट में लागू की जाएगी. योजना के तहत महीने की 11 तारीख को मां बहनों के  खाते में 2100 रुपये डाली जाएगी. झारखंडियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. साल में पर्व के अवसर पर 2 गैस सिलैंडर मुफ्त में मिलेगा. साथ ही बीए और एमए पास कर रोजगार के लिए इधर उधर भटकने वाले बच्चों को दो हजार रुपये 2 साल तक दिया जाएगा, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकें और अपने मां बाप पर 2 साल तक बोझ नहीं बन सके.

यह भी पढ़ें Koderma News: ग्रीष्मकाल में कोडरमा के रास्ते 7 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी ट्रेन

उन्होंने कहा कि झारखंड में 2 लाख 87 हजार सरकारी नौकरी के लिए पद खाली हैं. बीजेपी का संकल्प है कि सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा. अगले साल के 15 नवंबर तक यानी एक वर्षों के अंदर में एक लाख सरकारी नौकरी में बहालियां होगी. और पांच वर्षों में 2 लाख 87 हजार पदों को भरने का काम किया जाएगा. उसका भी कैलेंडर बनाया जाएगा. परीक्षा कब होगी, रिजल्ट कब आएगा, नियुक्ति पत्र कब मिलेगा यह सब सुनिश्चित की जाएगी. ताकि गड़बड़ी की कोई गुंजाइस ही नहीं रहे. 

यह भी पढ़ें Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पार 21 लाख गरीबों का घर बनाया जाएगा. यह पूरे पांच वर्षों में पूरा होगा. भाजपा सरकार में पांच वर्षों के बाद कोई भी गरीब मकान के बिना नहीं रहेंगे. भाजपा जो कहती है वह करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही गांव में गरीबों के तीन करोड़ मकान की योजना को स्वकृती दे दी. पीएम मोदी के नेतृत्व में मुफ्त में 5 किलो अनाज भी गरीबों को मिल रहा है. स्वास्थ्य की सुविधआएं भी मिल रही है. 5 लाख रुपये तक की आयुष्मान योजना और साथ ही गैस का कनैक्शन और उसके साथ-साथ किसानों के खाते में पैसे भी जा रहे हैं. झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास की रफतार तीव्र होगी.

बाबूलाल मरांडी के नामांकन के मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. नामांकन से पहले बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह स्थित अपने घर में पूजा-पाठ किया और मां तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. वे चांदी का मुकुट पहनकर नामांकन के लिए निकले.

 

 

 

 

 

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा