भाजपा सरकार बनने पर झारखंड में 2.87 लाख पदों पर होगी नियुक्ति: बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल बोले, हेमंत सरकार में गांवों तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं.

भाजपा सरकार बनने पर झारखंड में 2.87 लाख पदों पर होगी नियुक्ति: बाबूलाल मरांडी
नामांकन सभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी.

बाबूलाल मरांडी ने कहा, पारा शिक्षकों के वेतन और समायोजन पर हेमंत सरकार ने कुछ नहीं किया. भाजपा सरकार बनी तो 21 लाख लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा. गोगो दीदी योजना से राज्य की बहनों के खाते में प्रति माह 2100 रुपए जाएंगे.

गिरिडीह: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं घुसपैठ को समाप्त करने और राज्य में रोटी, माटी और बेटी बचाने का संकल्प लेकर धनवार विधानसभा सीट से नामांकन किया है. हमें विश्वास है कि धनवार के साथ-साथ पूरे राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने प्रेस के लोगों से कहा था, मैं तीसरी दुनिया से आता हूं. जब उनसे पूछा गया कि यह तीसरी दुनिया क्या होती है, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वह जगह है जहां आने-जाने के लिए सड़कें नहीं होतीं, नदी में पुल-पुलिया नहीं होते, और गांवों तक बिजली नहीं पहुंचती. वहां शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव होता है.

कांग्रेस के सरकार में गांव से आने-जाने के लिए कोई साधन नहीं था. कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक देश में राज की, लेकिन कभी भी गांवों की इन्होंने चिंता नहीं की. उन्हें कभी नहीं लगा कि गांवों में भी लोग रहते हैं. उन्होंने किसान मजदूरों के लिए कुछ नहीं सोचा. कांग्रेस ने उनकी चिंता कभी नहीं की. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार थी तब झारखंड राज्य बन गया. मैं झारखंड का पहला मुख्यमंत्री बना.

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि गठबंधन सरकार और सीएम हेमंत सोरेन से मेरे द्वारा अपील की गई थी कि जो पारा टीचर हैं, जिन्होंने टेट पास किया है उन सबका आप समायोजन कर दीजिए. हमने कहा था कि जो टेट पास नहीं हैं, उनकी वेतन वृद्धि कर दीजिए, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्तव में सरकार बनी थी तब पारा शिक्षकों की भी बहाली भाजपा सरकार ने कराई थी. अगर राज्य में भापजा की सरकार बनेगी तो उनके वेतन में वृद्धि की जाएगी. साथ ही जनता से भाजपा के पंचप्रण का संकल्प पूरा करने की बात कही. 

यह भी पढ़ें झारखंड के मजदूर की चैन्नई में मौत, शव मंगवाने की सरकार से लगाई गुहार

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनेगी तो गोगो दीदी योजना को पहले कैबिनेट में लागू की जाएगी. योजना के तहत महीने की 11 तारीख को मां बहनों के  खाते में 2100 रुपये डाली जाएगी. झारखंडियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. साल में पर्व के अवसर पर 2 गैस सिलैंडर मुफ्त में मिलेगा. साथ ही बीए और एमए पास कर रोजगार के लिए इधर उधर भटकने वाले बच्चों को दो हजार रुपये 2 साल तक दिया जाएगा, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकें और अपने मां बाप पर 2 साल तक बोझ नहीं बन सके.

यह भी पढ़ें Hazaribagh News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुखिया उदय साव की गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि झारखंड में 2 लाख 87 हजार सरकारी नौकरी के लिए पद खाली हैं. बीजेपी का संकल्प है कि सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा. अगले साल के 15 नवंबर तक यानी एक वर्षों के अंदर में एक लाख सरकारी नौकरी में बहालियां होगी. और पांच वर्षों में 2 लाख 87 हजार पदों को भरने का काम किया जाएगा. उसका भी कैलेंडर बनाया जाएगा. परीक्षा कब होगी, रिजल्ट कब आएगा, नियुक्ति पत्र कब मिलेगा यह सब सुनिश्चित की जाएगी. ताकि गड़बड़ी की कोई गुंजाइस ही नहीं रहे. 

यह भी पढ़ें बाबूलाल ने पहाड़िया समाज की स्थिति पर चिंता व्यक्त की, बोले- हालत बेहद चिंताजनक

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पार 21 लाख गरीबों का घर बनाया जाएगा. यह पूरे पांच वर्षों में पूरा होगा. भाजपा सरकार में पांच वर्षों के बाद कोई भी गरीब मकान के बिना नहीं रहेंगे. भाजपा जो कहती है वह करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही गांव में गरीबों के तीन करोड़ मकान की योजना को स्वकृती दे दी. पीएम मोदी के नेतृत्व में मुफ्त में 5 किलो अनाज भी गरीबों को मिल रहा है. स्वास्थ्य की सुविधआएं भी मिल रही है. 5 लाख रुपये तक की आयुष्मान योजना और साथ ही गैस का कनैक्शन और उसके साथ-साथ किसानों के खाते में पैसे भी जा रहे हैं. झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास की रफतार तीव्र होगी.

बाबूलाल मरांडी के नामांकन के मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. नामांकन से पहले बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह स्थित अपने घर में पूजा-पाठ किया और मां तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. वे चांदी का मुकुट पहनकर नामांकन के लिए निकले.

 

 

 

 

 

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Bokaro News: जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी में हुए घायल Bokaro News: जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी में हुए घायल
राज्यपाल ने परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि, डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किये पुष्प अर्पण 
Sahibganj News: बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत
Hazaribagh News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुखिया उदय साव की गोली मारकर हत्या
3 दिसंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Palamu News: रंगदारी और फायरिंग मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Deoghar News: मोहनपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस 
राजस्व संग्रहण बढ़ाने का एक्शन प्लान तैयार करें सभी विभाग: हेमंत सोरेन
विस चुनाव में राष्ट्र विरोधी शक्तियां रहीं सक्रिय, उच्च स्तरीय हो जांच: प्रतुल शाहदेव
Koderma News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल 
Koderma News: विनोबा भावे विवि के कुलपति का अग्रवाल समाज व प्रेरणा शाखा ने किया स्वागत 
बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करना सभी का नैतिक कर्तव्य: बालकृष्ण तिवारी