भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को भूल गयी JMM-CONG: मोहन यादव 

मोहन यादव बोले, कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी सिर्फ कुर्सी के हैं भूखे 

भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को भूल गयी JMM-CONG: मोहन यादव 
मंच पर मोहन यादव, साथ में बाबूलाल मरांडी व अन्य.

मोहन यादव ने कहा, भाजपा की डबल इंजन सरकार हर वर्ग को कांग्रेस और झामुमो के शोषण से मुक्ति देगी. उन्होंने कहा, यह सिर्फ चुनाव नहीं है ये एक धर्मयुद्ध है जिसे हमें जीतना है.

गढ़वा/सिमरिया: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गढ़वा और सिमरिया में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान डॉ. यादव ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया और झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं है ये एक धर्मयुद्ध है जिसे हमें जीतना है. डॉ. यादव ने झारखण्ड की गढ़वा विधानसभा के रामकंदा में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के लिए जनता से वोट की अपील की. 

जनसभा में संबोधन के दौरान उन्होंने झारखंड प्रदेश की जनता से प्रचंड विजय के लिए आह्वान किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा,  सुशासन और विकास के अखंड कीर्तिमान स्थापित करने के लिए झारखंड का हर नागरिक संकल्पित है. डबल इंजन की भाजपा सरकार हर वर्ग को कांग्रेस और झामुमो के शोषण और अन्याय से मुक्ति देगी.

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि ,  ये चुनाव नहीं धर्म युद्ध है इस धर्मयुद्ध को लड़ना है और जीतना है, उन्होंने कहा कि सनातन के लिए भी यही समय सही समय है, चुनौती का समय है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती बांग्लादेशी घुसपैठियों की है जो आपकी जमीनों के आसपास है. मुख्यमंत्री ने कहा इनका समर्थन आखिर कौन कर रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस इसलिए  चुप है ताकी इनको सत्ता मिल जाए.

सीएम ने कहा कि, बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड की जमीन पर कब्ज़ा करना चाहते है, आपकी बहन बेटियों को उठाकर ले जाना चाहते है उनके साथ दुराचार करना चाहते हैं. ये बांग्लादेशी वहां हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहे हैं. हमारे धर्म स्थानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ये हमारी चोटी,  हमारी बेटी और हमारी पूजा के विरोधी हैं.

यह भी पढ़ें जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम: सुदेश महतो 

डॉ. यादव ने कहा कि, कांग्रेस और झामुमो कुर्सी की भूखी हैं, इन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को भुला दिया. एक ऐसा व्यक्ति जो जीते जी इन्सान से भगवान बन गया, उन्होंने इतना पराक्रम दिखाया कि अंग्रेजों के पैर ढीले पड़ गए. लेकिन आज उनके योगदान को याद करने की जरुरत है, दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस ने कभी उनको याद नहीं किया. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के कारण आज देश बिरसा मुंडा की जयंती गौरव दिवस के रुप में मना रहा है. झारखंड प्रदेश में परिवर्तन होने जा रहा है. झारखंड प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 

यह भी पढ़ें राहुल गांधी कल आयेंगे झारखंड, महगामा एवं बेरमो में करेंगे जनसभा

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद  Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 
डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो
डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को किया गया शो-कॉज
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने कल आयेंगे देवघर, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद
रिम्स में किया गया बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  
Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
प्रथम चरण के इवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं
राज्य में इंडिया एलाइंस की सरकार बनाने का जनता का है निर्णय: गुलाम अहमद मीर 
भाजपा झारखंडवासियों को बता रही घुसपैठिया: बीके हरिप्रसाद
एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन
झारखंड में चारों तरफ अन्याय, अत्याचार और लूट मची है: शिवराज सिंह चौहान