Garhwa News: भाभी ने कुएं में कूद कर दी जान तो देवर ने भी लगा दी छलांग, मौत
पति से हुए विवाद पर पत्नी ने कुएं में कूद कर जान दे दी
By: Subodh Kumar
On

पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया. गुस्से में आकर ललिता देवी पास के कुएं में कूद गई. जब भाभी के कुएं में कूदने की सूचना देवर सह प्रेमी सुनील यादव को मिली तो उसने भी कुएं में छलांग लगा दी.
गढ़वा: गढ़वा जिले के रंका थाना के खरडीहा गांव में एक एसी घटना हुई जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. खरडीहा के में देवर-भाभी के प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हो गया. जानकारी के अनुसार गांव का अनिल यादव बाहर काम करता था. कुछ दिनों पहले कमाकर गांव लौटा था. गांव आने पर पड़ोसियों ने बताया कि उसकी पत्नी ललिता देवी का छोटे भाई सुनील यादव के साथ संबंध है. दोनों एक- दूसरे से प्रेम करते हैं. पड़ोसी भी इस बात के लिए ललिता को ताना देते थे.

Edited By: Subodh Kumar