स्कूली छात्राओं को खिलाई गई फाइलेरिया की दवा, कार्यक्रम का पर्यवेक्षण भी हुआ
By: Rahul Singh
On

दुमका : राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एमडीए आइडीए 2024 प्रोग्राम के तहत कठजोरिया आवासीय विद्यालय में 16 अगस्त को एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में दिनांक 17 अगस्त को सभी छात्राओं को दवा खिलाई गई।

कठजोरिया आवासीय विद्यालय में कुल 287 छात्राओं को दवा खिलायी गई एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 356 छात्राओं को दवा खिलाई गई।
इसके साथ सदर प्रखंड के दो गांव में रेपिड रिसपोंस टीम के डॉक्टर मकसूद आलम के द्वारा एमडीए आइडीए कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया गया एवं दवा के प्रतिकूल प्रभाव वाले दो व्यक्तियों की सवास्थ्य जांच की गयी।
क्षेत्र पर्यवेक्षण में डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर इद्रंनिल दास, मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक रवींद्र नाथ हांसदा एवं संतोष कुमार की उपस्थिति मे संयुक्त रूप से पर्यवेक्षण किया गया।
दवा खिलाने का कार्य बहुउद्देश्यी कार्यकर्ता जय प्रकाश मंडल, अन्थोनी सोरेन, मनोज हेंब्रम द्वारा किया गया।
Edited By: Rahul Singh