दुमका : छात्र समन्वय समिति, सिदो कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के नेतृव में समस्त छात्रावास के छात्र नायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को बुलाई गई, जिसमें बिजली कटौती में सुधार करने के संबंधित मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके लिए कई बार बिजली विभाग एवं झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, इसके बावजूद वर्तमान समय में मैट्रिक, इंटर इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के दौरान बिजली की दिक्कत रहने से एससी, एसटी व अल्पसंख्यक छात्रों को होने वाली दिक्कत पर चर्चा की गयी।
बैठक में कहा गया कि सभापति ने भी कई बार पहल की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रावासों में 6 बजे शाम से 111 बजे रात तक विशेष रूप से पढ़ाई करने का समय है और उसी समय बिजली की कटौती की जा रही है। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय को संज्ञान मंें लिए जाने के बाद भी बिजली विभाग लापरवाही कर रहा है। यह ऐलान किया गया कि अगर बिजली विभाग द्वारा सुधार नहीं किया जाता है तो फूलो-झानो मुर्मू चौक को 10 दिसंबर को सुबह आठ बजे जाम किया जायेगा। बैठक में उपस्थित छात्रों में श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, राजेंद्र मुर्मू, ठाकुर हांसदा, मुनिलाल हांसदा, विवेक हांसदा, बाबूराम टुडू, शकल हेंब्रम, विजय सिंह हंसदा, भीम सेंट सोरेन, फ्रांसिस सोरेन, अर्नेस्ट हेंब्रम, दिलीप कुमार टुडू, मंगल सोरेन, वीरेंद्र किस्कू, रितेश मुर्मू, पालटन मुर्मू आदि शामिल थे।