अवैध बालू और लॉटरी पर लगाएं रोक: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को बालू और लॉटरी के अवैध धंधे को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है
By: Arpana Kumari
On
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को बालू और लॉटरी के अवैध धंधे को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया मे अवैध बालू की ढुलाई करती एक तस्वीर बोकारो से जारी हुई है जिसपर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए यह निर्देश जारी की है साथ ही अन्य जिलों के उपायुक्तों को भी कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया है.
सोशल मीडिया पर डाली एक अन्य खबर के अनुसार दुमका में रातों रात करोड़पति बनने के चक्कर में युवाओं के बर्बाद होने की जानकारी दी गयी है। कहा है कि प्रतिबंधित लॉटरी के चक्कर में दुमका के युवा अपनी मेहनत और समय को बर्बाद रहे हैं
Edited By: Arpana Kumari