हल्की बारिश में ही धंस गयी 8 लेन वाली सड़क, सीएम हेमंत ने 21 दिन पहले किया था उद्घाटन
झारखंड मोड़ के पास हुआ यह हादसा
4 अक्तूबर को ही सीएम हेमंत सोरेन ने 8 लेन वाली सड़क का ऑनलाइन उदघाटन किया था. जोकि 21 वे दिन ही हल्की बारिश में धंस गयी.
धनबाद: धनबाद जिले के झारखंड मोड़ के पास राज्य की पहली 8 लेन सड़क शुक्रवार को अचानक धंस गयी. उद्घाटन के 21 दिनों बाद ही 461.90 करोड़ की लागत से बनी झारखंड की पहली आठ लेन सड़क धंस गयी. चार अक्तूबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ लेन सड़क का ऑनलाइन उदघाटन किया था. शुक्रवार को शाम चार बजे झारखंड मोड़ से तेतुलमारी जानेवाली धारजोड़ी बस्ती के समीप सर्विस लेन की सड़क धंसी. यहां 8-10 मीटर गोलाकार तथा आठ मीटर गहरा गड्ढा हो गया है. घटना के बाद यहां न तो बैरिकेडिंग की गयी है और न ही सुरक्षा की व्यवस्था. इस वजह से असर्फी अस्पताल से लौट रही नर्सिंग की तीन छात्राएं गड्ढे में गिर गयी. इनमें से एक का हाथ-पैर टूट गया. गौरतलब है कि 20 दिन पहले भी असर्फी अस्पताल व झारखंड मोड़ आठ लेन सड़क धंसी थी. 2019 में काको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक आठ लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. सड़क बनने में पांच साल लग गये.