Deoghar News: 70 हजार रुपये घूस लेते सिविल सर्जन गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
प्रोविजनल प्रमाण-पत्र रेन्युअल के नाम पर मांगा गया था घूस
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
नर्सिंग होम के प्रमाण-पत्र रेन्युअल कराने के नाम पर एक लाख रुपए घूस की मांग की गयी थी. सिविल सर्जन अपने बेलाबगान स्थित आवास नवजीवन हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर पर घूस ले रहे थे.
देवघर: देवघर से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सिविल सर्जन को 70 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दुमका एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बेला बागान स्थित आवास से सिविल सर्जन को गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम सिविल सर्जन को गिरफ्तार कर दुमका ले गयी.

Edited By: Subodh Kumar