Chatra News: युवक की मौत पर ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़, जमकर किया हंगामा
मामले में 35 लोगों पर नामजद FIR, 50 अन्य बनाये गये आरोपी
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ी और प्रतापपुर थाना में तोड़फोड़ भी की. साथ ही कुछ फाइलों को भी जलाने की खबर सामने आई है.
चतरा: चतरा में युवक की मौत पर लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया है. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित देवी मंडप के पास सड़क हादसे में हुए एक युवक की मौत पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी थी, जबकि एक अन्य युवक पप्पू यादव घायल हो गया. मृतक की पहचान कारूडीह के रहने वाले इंदर यादव के 25 वर्षीय बेटे दिनेश यादव के रूप में हुई है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ी और प्रतापपुर थाना में तोड़फोड़ भी की. साथ ही कुछ फाइलों को भी जलाने की खबर सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों को नामजद और 50 अन्य अज्ञातों को आरोपी बनाया है.
बताया गया कि जिस ट्रैक्टर से युवक की मौत हुई है, उस ट्रैक्टर के मालिक की पहचान गोमे गांव निवासी मुकेश सिंह के रूप में की गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी का विरोध किया. जब पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की. ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर भी हंगामा किया. स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और चतरा सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घायल पप्पू यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.