Chatra news: उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

बच्चों को रोजगार से जोड़ने, हुनरमंद एवं आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य 

Chatra news: उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
समीक्षा बैठक करते उपायुक्त रमेश घोलप व करते

अगर लाभुकों के मामले किन्ही दस्तावेज में त्रुटि के कारण लंबित है तो संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निष्पादन करे और लाभुकों को लाभान्वित करें

चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं एवं अन्य फ्लैगशिप योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप शिक्षा विभाग, जिला समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, अबुआ आवास, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, कल्याण विभाग समेत अन्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के लिए प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई.

स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित अबुआ स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान योजना के समीक्षा के क्रम सिविल सर्जन चतरा से अबुआ स्वास्थ्य योजना से अभी तक कितने लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है और इसका लाभ लेने हेतु पात्रता क्या है कि जानकारी ली गई. शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र द्वारा बताया गया कि जिले में व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत संचालित प्लस 2 विद्यालय की संख्या 29 है. जिसमें बच्चों को रोजगार से जोड़ने, हुनरमंद एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु पढ़ाया जाता है, जिससे वो हुनरमंद और आत्मनिर्भर बन सके. 

इसपर उपायुक्त ने कहा अभी तक जितने बच्चे उक्त विद्यालय से पढ़ाई किए है उनमें से कितने को सफलता मिली है या फिर आत्मनिर्भर बने है. इन सभी की सूची उपलब्ध कराएं. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि खेलो झारखंड प्रतियोगिता संपन्न करा लिया गया है, प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के चयनित बच्चे राज्य समेत भारत वर्ष में अपने प्रतिभा को दिखाकर सम्मानित हो रहें है और जिले का भी नाम रौशन कर रहे है. विद्यालयों में ई विद्यावाहिनी वेबसाइट पर बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाती है. साथ ही शत प्रतिशत बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक, नोट बुक, स्कूल बैग वितरण किया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्ग 3 से 8 के छात्र छात्राओं को पोशाक क्रय करने हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि दी जाती है. इसके अलावे उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित कई अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. 
उपायुक्त ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के समीक्षा करते हुए कहा जो विद्यार्थी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं और उसने आवेदन भी किया है उनके पात्रता अनुसार विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित हो. जिससे वो आर्थिक संकट के बीच भी उच्च शिक्षा प्रदान कर अपने लक्ष्य को पूर्ण कर सकें.

जिला समाज कल्याण
 

यह भी पढ़ें Koderma News: नए साल के आगमन से पूर्व, तिलैया डैम में उमड़ने लगा पर्यटकों एवं सैलानियों की भीड़ 

कन्यादान योजना से कितने लाभुकों को लाभान्वित किया गया है एवं वर्तमान में जिन समस्याओं के कारण मामले लंबित है कि जानकारी ली गई. एवं उन्होंने कहा अगर लाभुकों के मामले किन्ही दस्तावेज में त्रुटि के कारण लंबित है तो संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निष्पादन करे और लाभुकों को लाभान्वित करें, प्राप्त आवेदनों के अनुसार नियमसंगत शत प्रतिशत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लाभुकों एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से शत प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु मेहनत करने की आवश्यकता है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रखंड स्तर के प्रगति कि बिंदुवार समीक्षा करें.

यह भी पढ़ें Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण

अबुआ आवास

यह भी पढ़ें हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल

जिन लाभुकों को प्रथम किस्त दी जा चुकी है, आवंटन नहीं रहने के कारण द्वितीय किस्त नहीं जा सका है. इसका जियो टैग और पूरी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शत प्रतिशत लाभुकों को नियमसंगत लाभान्वित करें. आगे उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भौतिक सत्यापन करते हुए आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा वित्तीय वर्ष 24- 25 में पात्रता रखने वाले शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ मिले.

कल्याण

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से पूर्व में जिन लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका उसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया. एवं साइकिल वितरण को भी लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावे मनरेगा की विरसा सिंचाई कूप संपवर्धन योजना व बिरसा हरित ग्राम योजना समेत अन्य योजनाओं की एक एक कर समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए.

कृषि विभाग अंतर्गत संचालित किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री किसान योजना की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री किसान योजना योजना को लेकर कहा किसी भी अंचल में मामला लंबित है तो इसका निष्पादन अभियान मोड में करें. 27 दिसंबर को ऑनलाइन माध्यम से प्रखंडवार इसकी समीक्षा करूंगा.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड व अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे.

 

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन
Dhanbad News: गोविंदपुर में ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, तीन घायल
koderma News: बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान 
Hazaribagh News: मंईयां सम्मान योजना की राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
Koderma News: झुमरीतिलैया में हुई डकैती मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल
Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उषा मार्टिन माइनिंग घोटाला मामले में नंद किशोर पटोदिया ने किया सरेंडर, CBI कोर्ट ने दी बेल
Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 
हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल