शिक्षित समाज के निर्माण में सहायक साबित होगा एकलव्य विद्यालय: जोबा माझी
सांसद ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का किया उदघाटन
By: संतोष वर्मा
On

सांसद बोलीं, ये विद्यालय क्षेत्र के बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा उन्हें विश्वास है.
चाईबासा: सोनुवा प्रखंड के दिग्गीलोटा गांव में बुधवार को नवनिर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, इस भव्य विद्यालय भवन के शिलान्यास के बाद उदघाटन समारोह में शामिल होने पर खुशी महसूस कर रही हूं. उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा, ये विद्यालय क्षेत्र के बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा उन्हें विश्वास हैं.

Edited By: Subodh Kumar