Bokaro News: कार्मेल स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन
"पासना" के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार दुबे हुए शामिल
By: Subodh Kumar
On

केजी वन से 12 के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी में अपने द्वारा बनाये गए उपकरणों को प्रदर्शित किया. इसमें सडक सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्टसिटी, स्वच्छ भारत सहित विषयों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया.
बोकारो: बच्चों के मानसिक विकास को लेकर बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल में शनिवार को विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन क्रिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि "पासना" के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि सुशील महाचाणी, बोकारो थर्मल प्लांट के उप मुख्यबंधक बीजी होलकर,कार्मेल उच्च विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर एम प्रेमलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

Edited By: Subodh Kumar