प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत, शव मंगवाने को लेकर लगायी सरकार से गुहार
घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था मृतक
By: Sujit Sinha
On
.jpg)
रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है
बोकारो: प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर थम रहा है, अब बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करी खुर्द निवासी शनिचरा महतो के 22 वर्षीय पुत्र जगदीश महतो की मौत मलेशिया में मंगलवार को टावर से गिरने गयी. मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव वाले में भी शोक की लहर है. मृतक जगदीश महतो मलेशिया में एजी पावर कंपनी में काम करता था. वह घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था मृतक अपने पीछे बेटी राधिका कुमारी(07) और आशीष कुमार महतो(05) को छोड़ गया.

Edited By: Sujit Sinha