Bokaro news: बोनस की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सेल कर्मी, निकाला मसाल जुलूस
सेल कर्मियों ने कहा उग्र आंदोलन होगा
By: Manoj Garg
On
.jpg)
सेल कर्मियों के मेहनत के बदौलत कंपनी को करोड़ों का मुनाफाहुआ है. तेलुगु और सेल प्रबंधन अपनी मनमानी करता है
बोकारो: सेल कर्मचारियों ने बोकारो स्टील प्लांट मैनेजमेंट के खिलाफ विशाल मसाल जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. बोनस की मांग को लेकर विरोध था. कर्मचारियों ने कहा इस बार बोनस प्रॉफिट के फार्मूले पर नहीं हुआ तो प्रोग्राम आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे. सेल कारखाना में NJCS के किसी नेताओं की बात नहीं मानती है.

Edited By: Sujit Sinha