जेएमएम का साथ भ्रष्टाचार के साथ, न की रोजगार के साथ: भाजपा
On

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि जेएमएम बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं के साथ छल कर रहा है। ये हास्यास्पद व कोरी कल्पना है, जितनी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किसानों को 72 हजार रुपये देने की। इसे जनता ने लोकसभा चुनाव में नकार दिया था।
श्री शुक्ल ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुशल नेतृत्व में पूरे झारखंड में रोजगार के मौके अपार मिले हैं, साढ़े चार वर्षों में 1 लाख 25 हजार बेरोजगार युवाओ को सरकारी नौकरी मिली, जिसमें स्थानीय नीति के तहद 95 प्रतिशत से ज्यादा स्थानीय युवाओ को रोजगार मिला। अभी भी सरकारी नौकरियों का मिलना जारी है। श्री शुक्ल ने कहा है कि एनडीए की केंद्र सरकार और झारखंड सरकार ने जो कहा वह किया है। श्री शुक्ल ने आज जेएमएम के उस बयान पर भी हैरानी जताई जिसमें आरोप लगाया है कि भूख से झारखंड में कई मौते हुई हैं।
[URIS id=9499]
कहा है राज्य सरकार ने हर स्तर पर कोशिश की है कि राज्य में कोई भूख से न मरे, इसके लिए बीपीएल परिवारों को सस्ता अनाज दिया जा रहा है। सस्ते दर पर दाल-भात योजना शुरू कराई गई है, जिसका लाभ गरीबों का मिल रहा है। श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य में पानी का संकट इस भीषण गर्मी में स्वाभाविक है, राज्य सरकार राज्य में जहां भी पानी की कमी है वहां वैकल्पिक व्यवस्था करा रही है। इस पर विपक्षियों को राजनीति से परहेज करना चाहिए। कहा कि जनता अब किसी के बहकावे में नही आनेवाली है।

https://samridhjharkhand.com/you-are-eating-no-sweet-poison
हम धौनी के साथ खड़े हैं
राजेश शुक्ल ने कहा है भाजपा मशहूर क्रिकेट विकेट कीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ खड़ी है। बता दें कि धोनी विश्व कप में ‘बलिदान बैज’ पहनकर विकेटकीपिंग कर रहे हैं, पर आइसीसी ने ऐतराज जताया है। इस दखलअंदाजी के बाद बीसीसीआई जहां धोनी के साथ है तो अब भाजपा ने भी धोनी के साथ होने की बात कही है।
Edited By: Samridh Jharkhand