भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज, उपराष्ट्रपति पद के लिए तय हो सकता है उम्मीदवार का नाम

नयी दिल्ली : भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम को होगी। पीएम मोदी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी। पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत कई अन्य नेता संसदीय बोर्ड में शामिल हैं।

भाजपा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) जैसे सहयोगी दलों से विचार-विमर्श करेगी। वह उम्मीदवार के चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात करेगी। इस बात के संकेत हैं कि विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगा।
इधर, उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार को लेकर कई नामों की चर्चाएं चल रही है। हाल ही में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से इस्तीफा देने वाले मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम भी लिया जा रहा है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम की भी चर्चा है। राजनीतिक विश्लेषक अब यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या पार्टी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपने किसी अधिक अनुभवी नेता को चुनेगी।
बता दें कि पार्टी ने 2017 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एम वैंकेया नायडू को उम्मीदवार बनाया था। भाजपा इस बार भी अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत स्थिति में है। देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। मौजूदा उपराष्ट्रपति नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा।