रांची यूनिवर्सिटी के विज्ञान विभाग ने किया पौधारोपण
On
रांची: रांची विश्वविद्यालय में बुधवार को जूलॉजिकल सोसाइटी के तत्वाधान विज्ञान विभाग परिसर में एयर प्यूरीफायिंग प्लांट का पौधारोपण किया गया। ये प्लांट एक विशेष किस्म की प्रजाति के होते हैं, जो वातावरण से वायु प्रदुषण को काफी हद तक कम कर देते हैं। इनकी खासियत यह है कि इन्हें कमरों, ऑफिस, इत्यादि जैसे इंडोर जगहों पर लगाया जा सकता है। ये बंद जगहों में भी विभिन्न प्रकार के टोक्सिन का स्तर काफी कम कर देते हैं।
एयर प्यूरीफयिंग प्लांट के कुछ प्रजाति सामान्य तौर पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, जैसे स्नेक प्लांट, चाइनीज एवरग्रीन ,स्पाइडर प्लांट,ऐरेका पाम, द्रकेना, इत्यादि। इन पौधों के नामों को नासा ने मंजूरी दी है। आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम को जीव विज्ञान के प्रोफेसर एवं विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा संपन्न हुआ।
Edited By: Samridh Jharkhand