Ranchi News: क्रिसमस की छुट्टी पर मेले परिसर में दिखी लोगों की भीड़, बढ़-चढ़ के कर रहे हैं खरीददारी
मेला परिसर में लगाए गए झूलों में बच्चे कर रहे हैं मस्ती
मेले में आधार कार्ड और झारखंड टूरिज्म के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई. झारखंड टूरिज्म के स्टॉल पर वीआर माध्यम से वर्चुअल रूप से लोगों को झारखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों को दिखाया जा रहा है
रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में क्रिसमस के मौके पर तक़रीबन 18 हजार लोगों ने मेले का आनंद लेने उठाया. छुट्टी होने के कारण सुबह से ही बच्चों की उपस्थिति नजर आने लगी थी.
मेले में आधार कार्ड और झारखंड टूरिज्म के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई. झारखंड टूरिज्म के स्टॉल पर वीआर माध्यम से वर्चुअल रूप से लोगों को झारखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों को दिखाया जा रहा है. वहीं माटी कला बोर्ड के स्टॉल में मिट्टी से बने बर्तन लोगों को लुभा रहे हैं. लाह चूड़ी के स्टॉल में लाह से बने चूड़िया महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. मेले परिसर में ही लाह चूड़ी बनाने का जीवंत प्रदर्शन भी किया जा रहा है. देशभर के हस्तशिल्प कलाकारों के एक से बढ़कर एक कलाकृतियां लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. खादी के गर्म कपड़ों का कलेक्शन भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
क्रिसमस के मौके पर खादी बोर्ड एवं पलाश जैसल पीस के संयुक्त तत्वाधान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मौके पर सार्थक एनजीओ की तरफ से दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया और क्रिसमस कैरोल गाकर बच्चों ने खूब मस्ती की, इसके बाद उन्हें खादी बोर्ड की तरफ से क्रिसमस गिफ्ट भी भेंट किए गए. क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर मेला परिसर में घूम रहे सांता क्लास के साथ बच्चे सेल्फी लेकर बहुत ही प्रसन्न दिखे. सांता क्लास द्वारा बच्चों को चॉकलेट भी दिया गया और बच्चों को ई- रिक्शा से मेला परिसर में घुमाया भी गया. मेला परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न आकृतियों के विशाल झूले लगाए गए हैं. छोटे बच्चों के लिए भी छोटे झूले की व्यवस्था है.
सांस्कृतिक कार्यकम का लोगों ने उठाया लुप्त
मेले में कुश कुमार करवा एवं खुशबू कुमारी, झारखंड कला मंदिर, होटवार रांची द्वारा बांसुरी वादन एवं भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति की गई इसके साथ ही सी शालीन और शुभ संस्कार क्रिएटिव डांस एकडमी, रांची द्वारा कथक एवम 4 स्ट्रिंग्स बैंड द्वारा क्रिसमस गैदरिंग, कवयित्री सम्मेलन एवं विवेक नायक ग्रुप द्वारा नागपुरी गायन प्रस्तुत किया गया.