Giridih news: पुजारी के घर हुए डकैती मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 7 अपराधियों गिरफ्तार
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था

काण्ड के अनुसंधान के क्रम में अब सात और भी आरोपियों को तकनिकी व मानवीय सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सागर मुंडा, सूरज टुडू, पृथ्वी लोहार, सुनील नयाल, इलियास अंसारी, बीटूनाग सबर एवं मोहन किस्कू का नाम शामिल है।
गिरिडीह: के धनवार थाना क्षेत्र स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के आवास में एक सप्ताह पूर्व देर रात हुई डकैती मामले में पुलिस और एक बार फिर सफलता मिली है। धनवार पुलिस ने डकैती की घटना में संलिप्त सात अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

काण्ड के अनुसंधान के क्रम में अब सात और भी आरोपियों को तकनिकी व मानवीय सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सागर मुंडा, सूरज टुडू, पृथ्वी लोहार, सुनील नयाल, इलियास अंसारी, बीटूनाग सबर एवं मोहन किस्कू का नाम शामिल है।
साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन एवं एक चाकू बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि धनवार थाना क्षेत्र स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के आवास में एक सप्ताह पूर्व देर रात कुछ अपराधकर्मियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।
वहीं भागने के क्रम में दो अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा था और इसे फिर पुलिस के हवाले कर दिया था। उक्त नक्सली को पकड़ने में अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ, भेलवाघाटी थाना प्रभारी के अलावा सअनि बुद्धीनाथ मार्डी, धर्मेन्द्र सिंह, हवलदार किशुन मिस्त्री, आरक्षी सुनील कुमार यादव, सुखदेव कुमार साव, अर्जुन उरांव, अन्दु कुमार सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार राय, भेलवाघाटी थाना, दीपक प्रसाद मेहता, राजेश कुमार महतो, एवं एसएसबी 35-B के सशस्त्र बल शामिल थे.