रांची: दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी मामले को लेकर तमाड़-बुंडू बंद का व्यापक असर, सड़क पर उतरे लोग

दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन का हो रहा विरोध

रांची: दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी मामले को लेकर तमाड़-बुंडू बंद का व्यापक असर, सड़क पर उतरे लोग
दिउड़ी मंदिरमें तालाबंदी के विरोध में बंद पड़ी दुकानें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक विकास कुमार मुंडा की ओर से आठ करोड़ रुपये की लागत से होनेवाले सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास छह माह पूर्व किया गया था. ग्रामीणों ने सौंदर्यीकरण के कार्य को भी रोके रखा है.

रांची: तमाड़ स्थित मां सोलहभुजी दिउड़ी मंदिर के संचालन को लेकर ट्रस्ट के गठन विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से आज बुलाए गए तमाड़-बुंडू बंद का व्यापक असर पड़ा है। हिंदू संगठन गुरुवार को स्थानीय आवासीियों की ओर से दिउड़ी मंदिर में ताला जड़ दिए जाने का विरोध कर रहे थे। बंद बुलाए जाने के कारण ज्यादातर दुकानें बंद नजर आ रही है. लोग तालाबंदी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बंद के समर्थन में स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बंद कर रखा है। हिंदू संगठनों के लोगों का आरोप है कि मंदिर में ताला लगाने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. 

बंद का व्यापक असर

बुंडू और तमाड़ में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है. लोगों ने मंदिर में ताला लगाने वालों के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. स्थानीय प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए गुरूवार को ही मंदिर में लगे ताला को खुलवाने का प्रयास किया और ताला लगाने वालों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि उनकी सहमति के बगैर ट्रस्ट का गठन किया गया है, जो नियम विरुद्ध है. दिउड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास के बाद से ही उनकी अनदेखी की जा रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक विकास कुमार मुंडा की ओर से आठ करोड़ रुपये की लागत से होनेवाले सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास छह माह पूर्व किया गया था. ग्रामीणों ने सौंदर्यीकरण के कार्य को भी रोके रखा है. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक नियम के तहत ट्रस्ट का गठन नहीं हो जाता है, तब तक वे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए तैयार नहीं हैं.

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

आज का राशिफल: कैसा होगा आज का दिन, जानें आज का राशिफल: कैसा होगा आज का दिन, जानें
कोडरमा: बारिश से कच्चे मकान का दीवार गिरा, घर-गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट
‘हो’ समाज की भाषा और संस्कृति के संरक्षण के लिए मोदी सरकार संकल्पित: हिमंत विश्व शरमा
चाईबासा: रुंगटा स्टील के चलियामा प्लांट में पीएफ व बोनस जैसी सुविधा से मरहूम हैं मजदूर
OPINION: अखिलेश से किनारा करती कांग्रेस और राहुल गांधी
खिलाड़ी नशे से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी: दीपक बिरुवा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर कल आयेंगी रांची, सुरक्षा चाक चौबंद
सुनीता विलियम्स दूसरी बार अंतरिक्ष में ही मनाएंगी बर्थडे
सरायकेला का मान सम्मान सिर्फ झामुमो कार्यकर्ताओं के हाथ में: दीपक बिरुवा
लातेहार: 5 लाख का ईनामी JJMP का सबजोनल कमांडर शिवराज सिंह फुटबॉल मैच देखते गिरफ्तार
चाईबासा: वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री दीपक बिरुवा, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बोकारो: DDC ने हरी झंडी दिखा EVM मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन को किया रवाना