सिमडेगा : चोरों से जब्त जेवरात गायब करने के आरोपी दारोगा ने किया आत्महत्या का प्रयास

सिमडेगा : चोरों से जब्त जेवरात को गायब करने के आरोपी दारोगा आशीष कुमार ने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने अपने हाथों के नस काट कर जान देने का प्रयास किया। आशीष 2018 बैच का सब इंस्पेक्टर है और सिमडेगा जिले के बांसजोर ओपी प्रभारी के पद पर नियुक्त था, जिससे उसे निलंबित कर दिया गया।

उस पर रायपुर के गुढयारी से जेवरात चोरी कर भाग रहे चोरों से जब्द जेवर का कुछ हिस्सा गायब करने का आरोप है। उसने अपने सुसाइड नोट में मां व भाई से गलती के लिए माफी मांगी और दोस्तों और बेचमैट से भी माफी मांगा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह इस घटना को लेकर अंदर से आत्मग्लानि व कुंठा से भरा हुआ है। उसने पत्र में लिखा कि उसने एक साथी के बहकावे में आकर गलती कि इसलिए वह सिमडेगा के एसपी से आंखें नही ंमिला पा रहा है।
इस मामले की पूछताछ के दौरान एसआइटी को उसने बताया था कि वह ओपी में पदस्थापित एएसआइ योगेंद्र शर्मा के बहकावे में आ गया। उसने लिखा कि अगर वह बहकावे में नहीं आता तो उससे ऐसी गलती नहीं होती।