Saraikela News: वाहन से पैसे व बैटरी लूटने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
तीन घंटे के अंदर पुलिस ने किया काण्ड का उद्भेदन
By: Subodh Kumar
On

गिरफ्तार अपराधियों के पास से काण्ड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा दाउली समेत लूटे गये बैटरी को भी पुलिस ने बरामद किया.
सरायकेला-खरसावां: वाहन से पैसे एवं बैटरी लूटने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, वाहन से पैसे एवं बैटरी लूट लेने के आरोप में अज्ञात अपराधकर्मियो के विरुद्ध ईचागढ़ थाना में वादी शैलेश कुमार द्वारा लिखित शिकायत दी गयी थी. मामला दर्ज होने के तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर काण्ड का उद्भेदन कर काण्ड मे शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से काण्ड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा दाउली समेत लूटे गये बैटरी को भी पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल पुलिस के द्वारा अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है .
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण :
1. महताब अंसारी उर्फ महताब आलम, पिता- अनवर हुसैन, ग्राम – रड़गाँव, थाना- तमाड़, जिला – राँची
2. एतवा कुम्हार, पिता- अर्जून कुम्हार, ग्राम – रड़गाँव, थाना- तमाड़, जिला – राँची
Edited By: Subodh Kumar