Saraikela News: पत्थर से कूचकर युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद

शव के पास से सीमेंट के स्लैब का एक टुकड़ा भी पुलिस ने बरामद किया है, जिस पर खून के निशान मिले हैं. आशंका जतायी जा रही है की उक्त सीमेंट के स्लैब के टुकड़े से ही कूच कर युवती की हत्या की गयी है.
सरायकेला/खरसावां: सरायकेला थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग के पास खरकई नदी के किनारे एक युवती का शव पुलिस को बरामद हुआ है. शव पर चोटों के निशान कई निशान पाए गए हैं. आशंका जताया जा रहा है कि युवती की हत्या पत्थर से कूच कर की गई है. घटनास्थल से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई है. शव के पास से सीमेंट के स्लैब का एक टुकड़ा भी पुलिस ने बरामद किया है, जिस पर खून के निशान मिले हैं. आशंका जतायी जा रही है की उक्त सीमेंट के स्लैब के टुकड़े से ही कूच कर युवती की हत्या की गयी है.
