स्वदेशी जागरण मंच की रोजगार सृजन को लेकर वर्चुअल बैठक, दी गयी अहम जानकारियां

साहिबगंज : स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रोजगार सृजन केंद्र खोलने को लेकर झारखंड प्रांत स्तरीय एक वर्चुअल बैठक 31 जनवरी की शाम की गयी। इसमें रोजगार सृजन केंद्र खोलने पर विस्तार से चर्चा की गयी। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन कराना एवं युवाओं की मानसिकता में बदलाव लाकर उन्हें स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना, अवसर प्रदान करना एवं जानकारी देकर केंद्र एवं राज्य सरकार के रोजगार सृजन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना एवं स्थानीय स्तर पर जो भी संसाधन है उससे रोजगार किस प्रकार हासिल हो सकता है जैसे विषयों पर चर्चा की गयी। कृषि, उद्योग के क्षेत्र में एवं अन्य क्षेत्र में जीविकोपार्जन का साधन सृजित कर, कौशल विकास कर युवाओं स्वावलंबी बनाने पर चर्चा की गयी।
वही साहिबगंज के स्वदेशी जागरण मंच के डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि 5 फरवरी 2023 को साहिबगंज जिले में रोजगार सृजन केंद्र का एक मुख्यालय साहिबगंज एवं दूसरा केंद्र राजमहल में खोला जाएगा।
रोजगार सृजन केंद्र का उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोजगार के प्रति शिक्षित करना, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना और जानकारी देकर जागरूक करना है।
राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए उन्हें सहयोग एवं सहायता दी जाएगी। आने वाले समय में केन्द्र सरकार की कुछ योजना है जो युवाओं के लिए बहुत लाभदायक होगी, पर वे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया है उनको ही लाभ मिल पाएगा।