Sahibganj News: अपहृत पुणे निवासी यशवंत हिरामन विनोदे सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार
किरायेदार ने ही दोस्तों संग मिलकर किया था अपहरण

17 अक्टूबर को पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले यशवंत हिरामन विनोदे को उनके ही किरायेदार राजु के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद उन्हें लाकर राधानगर के दियारा क्षेत्र में अपहरणकर्त्ताओं ने अपने सहयोगियों के साथ रखा.
साहेबगंज: पुणे निवासी यशवंत हिरामन विनोदे के अपहरण मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही अपहृत यशवंत हिरामन विनोदे को अपहरणकर्त्ताओं के चंगुल से आजाद भी करा लिया है.

अपहृत यशवंत हिरामन के बेटे ने इस संबंध में हिंजेवाडी थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद पूणे क्राईम ब्रांच की एक टीम मालदा एवं साहेबगंज के लिए रवाना हुई. इसी दौरान टीम के द्वारा तकनीकी सहायता से कुछ लीड डेवलप किया गया और अपहृत की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग हेतु बीती रात (शुक्रवार) साढ़े 12:30 बजे पुलिस अधीक्षक, मालदा एवं पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज से सम्पर्क किया गया.
पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज के द्वारा इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा पूरी रात राधानगर क्षेत्र के विभिन्न दियारा (पलाशगाछी, प्राणपुर, बानुटोला तथा गोल ढाब) के बिहड़ो में नाव से तथा पैदल खोजबीन किया जाता रहा. इस दौरान अभियुक्त अपना स्थान बदलते रहे. खोजबीन के क्रम में गोल ढाब चुआड़ के दियारा से सुबह 05:00 बजे के करीब अपहृत व्यक्ति यशवंत हिरामन विनोदे को सकुशल बरामद किया तथा 02 अपहरणकर्त्ता को पकड़ा गया. अन्य अभियुक्त गंगा नदी में कुदकर भागने में सफल रहे. पुणे पुलिस की टीम साहेबगंज पहुंच रही है. उनके द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जायेगा.
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण:
1.नसीम अख्तर पिता मनीरूल हक पता धरमपुर तीनमुहानी थाना मुथाबाड़ी जिला मालदा, पश्चिम बंगाल .
2.लल्लु शेख पिता रूस्तम शेख पता-अमानत दियारा थाना राधानगर जिला साहेबगंज.