Sahibganj News: निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी सुनील यादव के घर ED का छापा, राजमहल से हैं उम्मीदवार
दाहू यादव की तलाश में है ED, लंबे अरसे से है फरार
By: Subodh Kumar
On

इडी की की टीम करीब करीब आधा घंटे तक सुनील यादव के घर पर उनके भाई दाहू यादव की तलाश में रुकी रही, जो लंबे अरसे से फरार है. फिलहाल दाहू यादव इडी के चंगुल में नहीं आया है.
साहिबगंज: ED ने आज साहिबगंज में बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, राजमहल विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव के घर पर इडी ने गुरुवार की सुबह छापेमारी की है. इडी की की टीम करीब करीब आधा घंटे तक सुनील यादव के घर पर उनके भाई दाहू यादव की तलाश में रुकी रही, जो लंबे अरसे से फरार है. फिलहाल दाहू यादव इडी के चंगुल में नहीं आया है.

Edited By: Subodh Kumar