अतुल गंगा की टीम ने साहिबगंज में लिया गंगा जल का सैम्पल


सेवानिवृत मेजर जनरल विनोद भट्ट ने बताया कि यहां का डीओबी 230 है। उन्होंने बताया कि अन्य जगहों की तुलना में यहां गंगा स्वच्छ है।
ऋषिकेश से चल कर 2600 किलोमीटर की दूरी बाय रोड तय करते हुए सोमवार को साहिबगंज पहुंचे। अतुल्य गंगा प्रदूषण मैपिंग के तहत अगले 10 साल पूरी गंगा की वाटर सेंपलिंग हर साल कर रही है। टीम ने पिछले साल की रिपोर्ट जल शक्ति मिनिस्ट्री और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को सबमिट कर चुकी है। अतुल्य चाहती है कि अभियान एक जन आंदोलन में बदले और गवर्नमेंट की स्कीम जमीन पर उतर सके। अतुल गंगा एक एक्स सर्विसमैन का एनजीओ है। जिसने ऋषिकेश से साहिबगंज तक 41 वॉटर सैंपल कलेक्ट किए हैं। जल्द ही रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। मौके पर डॉ रणजीत सिंह, राजू अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
डॉ रणजीत कुमार सिंह को गंगा सेंपलिंग किट भी दिया गया है, जिससे वे कॉलेज के छात्रों के साथ गंगा के वॉटर पोल्युएशन मैपिंग करेंगेऔर छात्र टेस्टिंग सीखेंगे।