मंईयां सम्मान योजना की राशि का महिलाएं कर रहीं बेसब्री से इंतजार, जानें कब आएंगे पैसे
मंईयां सम्मान के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित, 7314 करोड़ की जरूरत
अनूपूरक बजट पास होने के बाद भी इसमें संभावना है कि योजना की किस्त खाते में पहुंचने में कुछ समय लग सकता है. अनूपूरक बजट के पेश होने से सरकार की पैसों की किल्लत दूर हो जाएगी. झारखंड सरकार ने अनूपूरक बजट पेश कर मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित किया है.
रांची: झारखंड में हेमन्त सरकार की दोबारा ताजपोशी होने के बाद महिला लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार है. पहले ऐसी सूचना आई थी कि राज्य में हेमन्त सरकार के दोबारा गठन होने के बाद मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त 11 दिसंबर को आ जाएगी. लेकिन विधानसभा सत्र चल रहा है और आज विधानसभा में अनूपूरक बजट पेश कर दिया गया है. वहीं इससे पहले 12 विभागों से कुल 4000 करोड़ रुपये सरेंडर कराए गए हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के कारण राज्य में आचार संहिता लग गई थी जिस कारण से विभागों के पास पैसे बच गए है. उन्हीं बचे हुए पैसों का उपयोग मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए होना है. इस लिए संभवत: आज 11 दिसंबर को पैसे खाते में नहीं आ पाएंगे.
जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार को मंईयां सम्मान योजना के लिए कुल 7,314 करोड़ रुपये चाहिए. इसको छोड़कर बिजली बिल माफी के लिए सरकार को 1,810 करोड़ रुपये की जरूरत है. सरकार को सबसे अधिक पैसे मंईयां सम्मान योजना के लिए चाहिए. वहीं अनूपूरक बजट के पेश होने से सरकार की पैसों की किल्लत दूर हो जाएगी. झारखंड सरकार ने अनूपूरक बजट पेश कर मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित किया है.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से ठीक पहले इस योजना की राशि बढ़ा कर 1000 से 2500 रुपये कर दी थी. चुनाव में हेमंत को इसका फायदा भी हुआ और उन्होंने सत्ता वापसी भी की. लेकिन अब सरकार बन गई है तो योजना की महिलाओं को उनके खाते में योजना की पांचवीं किस्त आने का बेसब्री से इंतजार है.