हेमंत सरकार के किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग, देखें लिस्ट
मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद विभागों का बंटवारा रह गया था बाकी
मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं. इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
रांची: हेमंत सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को किया गया. मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद उनके बीच विभागों का बंटवारा बाकी रह गया था. हालांकि गुरुवार की शाम को ही उनके बीच विभागों का चयन कर देने की बात तय थी, मगर किसी कारणवश मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं किया जा सका. शुक्रवार को यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी. मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं. इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के किन मंत्रियों को कौन सा विभाग सौंपा गया है, देखें लिस्ट.