जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हमें डटे रहना है: हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत ने कार्यकर्त्ताओं से की सजग और सतर्क रहने की अपील
सीएम ने लिखा- झामुमो और INDIA गठबंधन के सभी कर्मठ साथियों से अपील है कि कल हमें अपने-अपने काउंटिंग सेंटर्स पर सजग और सतर्क होकर काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया में भाग लेना है.
रांची: विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का फैसला कल होने वाला है. इसके लिए मतगणना कल सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएगी. सबसे पहले तोरपा का रिजल्ट आने की बात कही जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री का एक पोस्ट सामने आया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर किये पोस्ट में अपने पार्टी के कार्यकर्त्ताओं से सजग और सतर्क रहने की बात कही है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि जोहार साथियों, कल झारखण्ड विधानसभा चुनाव के मतगणना का ऐतिहासिक दिन है. आने वाला कल झारखण्ड का है, झारखण्डवासियों का है, अबुआ दिशोम-अबुआ राज का है.
उन्होंने आगे लिखा, झामुमो और INDIA गठबंधन के सभी कर्मठ साथियों से अपील है कि कल हमें अपने-अपने काउंटिंग सेंटर्स पर सजग और सतर्क होकर काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया में भाग लेना है. जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हमें डटे रहना है. आप सभी को कल मतगणना की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और जोहार. जय झारखण्ड! जीत रहा है झारखण्ड!
जोहार साथियों,
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 22, 2024
कल झारखण्ड विधानसभा चुनाव के मतगणना का ऐतिहासिक दिन है। आने वाला कल झारखण्ड का है, झारखण्डवासियों का है, अबुआ दिशोम-अबुआ राज का है।
झामुमो और INDIA गठबंधन के सभी कर्मठ साथियों से अपील है कि कल हमें अपने-अपने काउंटिंग सेंटर्स पर सजग और सतर्क होकर काउंटिंग की पूरी… pic.twitter.com/PCPUWDa8P3