रांची : रांची व उसके आसपास के इलाकों का मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम पूर्वानुमान के तहत 14 से 18 अप्रैल तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. 14 से 18 अप्रैल तक गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ एसडी कोटाल ने बताया कि 14 अप्रैल को राज्य के उत्तर.पश्चिमी भाग में 15 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिण-पूर्वी व मध्य भाग में और 16 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी व दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है.