एसएसपी ने किया 4 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, आदेश जारी
ट्रान्सफर होने वाले अधिकारियों में महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल
By: Subodh Kumar
On
जारी आदेशानुसार एक कनीय अवर निरीक्षक को थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि एक थाना प्रभारी को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर भेजा गया है.
रांची: एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने 4 पुलिस अधिकारियों का ट्रान्सफर-पोस्टिंग किया है. इस संबंध में एसएसपी कार्यालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेशानुसार एक कनीय अवर निरीक्षक को थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि एक थाना प्रभारी को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर भेजा गया है. ट्रान्सफर होने वाले अधिकारियों में एक महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
इनका किया गया तबादला-पदस्थापन
- आदिकांत महतो- डीसीबी शाखा के प्रभारी से कोतवाली थाना के प्रभारी बनाए गए.
- रेणुका टुडू- बरियातू थाना की कनीय अवर निरीक्षक से महिला थाना, रांची की प्रभारी बनाई गईं.
- विश्वजीत कुमार सिंह- बुंडू थाना के कनीय अवर निरीक्षक से विधानसभा थाना के प्रभारी बनाए गए.
- प्रदीप कुमार राय- विधानसभा थाना के प्रभारी से कोतवाली थाना के कनीय अवर निरीक्षक बनाए गए.
Edited By: Subodh Kumar