झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू, 12 महिला विधायक इस बार हो रहीं शामिल
चार दिनों तक चलेगा विधानसभा का विशेष सत्र

जयराम महतो सहित पहली बार निर्वाचित 20 सदस्यों के लिए इस सत्र में विधानसभा एक नया अनुभव होगा. इनमें कई युवा हैं. इस बार सर्वाधिक 12 महिलाएं भी विधानसभा में होंगी.
रांची: झारखंड की नवनिर्वाचित हेमन्त सरकार का विशेष सत्र से शुरू हो गया. चार दिवसीय इस विशेष सत्र में पहले दिन निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. जयराम महतो सहित पहली बार निर्वाचित 20 सदस्यों के लिए इस सत्र में विधानसभा एक नया अनुभव होगा. इनमें कई युवा हैं. इस बार सर्वाधिक 12 महिलाएं भी विधानसभा में होंगी. इनमें पांच पहली बार निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंच रही हैं.

इसी दिन हेमंत सोरेन की सरकार विश्वासमत हासिल करेगी. 11 दिसंबर को ही विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा. अंतिम दिन 12 दिसंबर को पहली पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा तथा इस पर चर्चा होगी. दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद उसे पारित कराया जाएगा.