झारखंड में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं और सोरेन सरकार सो रही: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज चौहान ने देशवासियों को छठ पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झारखंड की तीन विधानसभा सारठ, दुमका और मधुपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया.
रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झारखंड की सारठ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह, दुमका से प्रत्याशी सुनील सोरेन और मधुपुर से भाजपा उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने सभी देशवासियों को छठ पर्व प्रारंभ होने की शुभकामनाएं दी. वहीं शिवराज सिंह ने जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, इस गठबंधन सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर राज्य को लूटकर खोखला कर दिया है. झारखंड में जेएमएम सरकार, बालू, पत्थर, खनिज और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र से भेजी गई करोड़ों की राशि डकार गई. प्रदेश की जनता त्राही-त्राही कर रही है और इनके नेता मंत्रियों के घरों से नोटों के पहाड़ बरामद किए जा रहे हैं. ये पैसा हेमंत सोरेन का नहीं बल्कि झारखंड के लोगों की खून-पसीने की कमाई का पैसा है. इसलिए इस बार झारखंड से जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को उखाड़ फैंकना है और झारखंड में सुशासन स्थापित करना है.
सोरेन, ग्रहण बनकर झारखंड पर लग गए हैं
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के रहते झारखंड की जनता सुखी नहीं है. हेमंत सोरेन तो झारखंड पर ग्रहण बनकर लग गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन ने पूरे झारखंड को बर्बाद करने का पाप किया है. शिवराज सिंह ने कहा कि, यहां किसी थाने, तहसील, ब्लॉक और सरकारी दफ्तरों में बिना लेन-देन के कोई काम नहीं होता है. यहां हर चीज़ बिकती है. जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की ये सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है, ऐसी बेईमान सरकार मैंने कभी नहीं देखी है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, हेमंत सोरेन की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है. वो बौखला गए हैं, उन्हें पता है कि, उनके पापो का घड़ा भर चुका है. जेएमएम सरकार के कुशासन से तंग आकर अब जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है.
झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त है
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं, माँ, बहन, बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. झारखंड की धरती पर 7 हजार 400 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुई है. रूबीका पहाड़िया, अंकिता जैसे बेटियों की निर्मम हत्या की जा रही है. अपहरण, छेड़छाड़ और गंभीर अपराध भी आए दिन हो रहे हैं, लेकिन हेमंत सोरेन गहरी नींद में सो रहे हैं. जिस धरती पर माँ-बहन और बेटी का सम्मान नहीं वो धरती कभी सुखी नहीं रह सकती है. यहाँ तो ये सरकार सीता सोरेन जी का भी अपमान करती है, उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. ये तो धरती वो धरती है जहां एक सीता और द्रौपदी का अपमान हुआ था तो महाभारत हो गया था और कौरवों का विनाश कर दिया था. माँ-बहन का अपमान करने वाले छोड़े नहीं जाएंगे. ये नरेंद्र मोदी की सरकार है मोदी जी ने कानून बनाकर तय किया है कि, कोई भी माँ-बहन और बेटी की तरफ गलत नजर से देखेगा, बलात्कार जैसा काम करेगा तो उसे सीधे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा. भाजपा की सरकार बनते ही झारखंड में माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित करने का काम किया जाएगा.
बहनों की जिंदगी संवारना, भाजपा का संकल्प
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन ने पांच साल पहले महिलाओं से वादा किया था कि, उन्हें प्रति माह 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च के लिए दिए जाएंगे. 4 साल 10 महीने तो तुछ नहीं दिया और चुनाव के आते ही बहनों के खाते में वोटों के लालच में 1 हजार रूपए की राशि डाल दी. शिवराज सिंह ने कहा कि, हर महीने 2 हजार रूपए के हिसाब से एक साल का 24 हजार रूपए होता है, और पांच साल का 1 लाख 20 हजार रूपए होता है, लेकिन हेमंत सोरेन ने अब तक केवल 2 हजार रूपए ही बहनों के खाते में डाले हैं. पहले हेमंत सोरेन बताएं कि, 1 लाख 18 हजार रूपए कहां गए, उसका हिसाब दें. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां बहनों को खाते में सम्मान राशि दी जा रही है. मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में हर महीने राशि डाली जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम और ओडिशा में अलग-अलग नामों से योजनाएं चलाई जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनते ही हर बहन के खाते में हर 11 तारीख को 2100 रूपए की सम्मान राशि डाली जाएगी. झारखंड की बहनों की आंखों में आसूं क्यों रहे, उन्हें भी मुस्कुराने का अधिकार है. महिला सशक्तिकरण, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है.
JMM के वोटबैंक हैं घुसपैठिए
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में विदेशी घुसपैठिए आ रहे हैं, ये जेएमएम की सरकार ही घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. वोटर लिस्ट में उनके नाम लिखवाए जा रहे हैं, उनके आधार कार्ड तक बनवाए जा रहे हैं, क्योंकि घुसपैठिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के वोट बैंक है. ये विदेशी घुसपैठिए हमारी आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं. जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड वासियों ये चुनाव केवल किसी सत्ता के स्वर्ण सिंहासन पर बैठने का चुनाव नहीं है बल्कि ये चुनाव झारखंड की धरती को संकट से बचाने का चुनाव है. झारखंड की अस्मिता और अस्तित्व बचाने का चुनाव है. संथाल परगना में पहले आदिवासियों की आबादी 44% थी, लेकिन अब घटकर केवल 28% रह गई है. यहां विदेशी घुसपैटिए आकर बस गए हैं. अगर ये बेईमान सरकार फिर से आ गई तो 5 साल में झारखंड को पूरी तरह तबाह और बर्बाद कर देगी. झारखंड में रोटी, माटी, बेटी सुरक्षित नहीं है, यहां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही रोटी, माटी, बेटी को सुरक्षित करेगी, ये भाजपा का संकल्प है.
झारखंड के युवाओं को मिलेगा न्याय
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पांच साल पहले जेएमएम की सरकार ने युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिली. बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, लेकिन भत्ता भी नहीं मिला. पूरे पांच सालों तक सोरेन सरकार को युवाओं की याद नहीं आई लेकिन चुनाव आते ही उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर पूरे प्रदेश से युवाओं को बुला लिया और युवाओं को कड़ी धूप में 10 किलोमीटर ऐसा दौड़ाया कि, दौड़ते-दौड़ते नौजवान जिंदगी की जंग हार गए. माँ घर पर इंतज़ार कर रही थी कि, बेटा वर्दी में लौटेगा लेकिन बेटा कफन ओढ़कर लौटा. इन्होंने कई घरों के चिराग बुझा दिए, दिवाली काली कर दी. पूरे मामले की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा. वहीं श्री चौहान ने कहा कि, झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2 लाख 87 हजार खाली पड़े सरकारी पदों को भरने का फैसला किया जाएगा. पहले ही साल डेढ़ लाख नौकरियां दी जाएंगी. कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा और कब युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके अलावा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को अच्छी नौकरी की तैयारी के लिए हर महीने 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी. झारखंड के युवाओं को भाजपा सरकार पूरा न्याय देगी.
यह कांग्रेस का ओछापन है, छोटापन है
शिवराज चौहान ने कहा, कांग्रेस की नजरों में झारखंड का कोई सम्मान है या नहीं. कांग्रेस जैसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आते हैं और मंच से पूछते हैं कि यहां कितनी सीट हैं. ये झारखंड की वैल्यू समझते हैं? इन्हें सीटों का पता नहीं और चुनाव में भाषण करने आए हैं और बता रहे हैं कि छोटा सा चुनाव है. खड़गे साहब, झारखंड महान राज्य है. यह झारखंड की धरती क्रांतिकारियों की भूमि है, भगवान बिरसा, सिद्धू-कान्हू, तिलका मांझी और नीलांबर पीताम्बर की यह भूमि है. कितने वीर और क्रांतिकारी यहां हुए हैं. तपस्वियों और साधकों की भूमि है. यहां का कण-कण पवित्र है. इस राज्य के चुनाव को छोटा कहना, झारखंड का अपमान है. भारतीय जनता पार्टी झारखंड की जनता का आदर करती है. झारखंड को बचाने के लिए हम पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ रहे हैं. क्योंकि यह चुनाव झारखंड के विकास का चुनाव है, यहां की जनता के कल्याण का चुनाव है. इसलिए प्रधानमंत्री जी से लेकर मेरे जैसे कार्यकर्ता यहां आएं हैं. झारखंड की जनता को प्रणाम करता हूं.