झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पीके लाला बने मानवाधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश कार्यकारिणी के कुल 28 पदाधिकारियों का भी मनोनयन
मानवाधिकार मिशन देश के सभी प्रांतों एवं झारखंड प्रदेश के कई जिलों में कार्यरत है एवं लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है.
रांची: झारखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता पीके लाला को वर्ष 2024-26 के लिए मानवाधिकार मिशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि दीपक कुमार को प्रदेश महासचिव. मनोज कुमार, अधिवक्ता सोहनी राय, डॉ. एके सिन्हा एवं सुरेश गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश कार्यकारिणी के कुल 28 पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया है. बता दें कि मानवाधिकार मिशन संस्था यूएनओ, न्यूयार्क, यूएसए से एफिलिएटेड है एवं नीति आयोग के अंतर्गत निबंधित है.
इस संस्था के मुख्य संरक्षक भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बाला कृष्णन हैं तथा संरक्षक सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा एवं भारत के महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा डॉ. ममता शर्मा हैं. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महेंद्र शर्मा हैं. यह संस्था देश के सभी प्रांतों एवं झारखंड प्रदेश के कई जिलों में कार्यरत है एवं लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है.