Sahibganj News: फरीदपुर चेकपोस्ट पर टाटा मैजिक से 4 लाख रुपये बरामद
चालक के पास से कागजात नहीं मिलने पर राशि जब्त कर ली गयी
By: Subodh Kumar
On

पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे एक यात्री वाहन (टाटा मैजिक) की जांच की गई. वाहन की जांच के दौरान उक्त वाहन से 4 लाख रुपए बरामद किये गए. वाहन के चालक से जब बरामद राशि के कागजात मांगे गए तो चालक कागजात उपलब्ध नहीं करा सका.
साहिबगंज: विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर राज्य भर में कड़ी चौकसी बरती जा रही है. राज्य के सीमाओं पर जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हर चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वाहन चेकिंग के दौरान अब तक कई जगहों पर वाहनों से नगदी समेत जेवरात बरामद किये गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल के बरहरवा स्थित फरीदपुर सीमा पर बने चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 4 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की गयी.

यह भी पढ़ें Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Edited By: Subodh Kumar