विजयादशमी कल, मोरहाबादी समेत 8 जगहों पर किया जायेगा रावण दहन
मुंबई व कोलकाता की टीम द्वारा की जायेगी आतिशबाजी

बारिश को देखते हुए रावण सहित अन्य पुतले को शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान ले जाया जायेगा. तीनों पुतलों को वहां खड़ा कर साज-सजावट की जायेगी. वहीं रावण के 10 सिर भी लगाये जायेंगे. कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू हो जायेगा.
रांची: आज महानवमी है. कल शनिवार को विजयादशमी मनाया जायेगा. भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी. इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. इसलिये दशमी को 'विजयादशमी' के नाम से जाना जाता है. इस दिन रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है. इसे रावण दहन से भी जाना जाता है.

मोरहाबादी में 70 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन
अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने कहा कि बारिश को देखते हुए रावण सहित अन्य पुतले को शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान ले जाया जायेगा. तीनों पुतलों को वहां खड़ा कर साज-सजावट की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट, कुंभकर्ण के 65 व मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 60 फीट होगी. वहीं रावण के 10 सिर भी लगाये जायेंगे. यहां कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू हो जायेगा. कार्यक्रम में इस बार उत्तर प्रदेश के कलाकारों की ओर से जीवंत झांकी भी निकाली जायेगी.
आतिशबाजी
कार्यक्रम में पायरो फायर वर्क्स मुंबई व कोलकाता की टीम द्वारा आकाशीय आतिशबाजी की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
अन्य जगहों पर रावण दहन का समय
हुंडरू मैदान
रावण दहन समिति हुंडरू की ओर से हुंडरू मैदान में शाम साढ़े पांच बजे से रावण दहन किया जायेगा. यहां रावण का पुतला 65, कुंभकर्ण का 60 व मेघनाथ का 55 फीट ऊंचा पुतला रहेगा.
अरगोड़ा
श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से अरगोड़ा मैदान में शनिवार को रावण का पुतला दहन किया जायेगा़. समिति की ओर से बताया गया कि शाम चार बजे से पुतला दहन किया जायेगा.
शालीमार बाजार
विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति की ओर से एचइसी शालीमार बाजार में रावण दहन का आयोजन किया गया है. इस वर्ष रावण का पुतला 55 फीट और कुंभकरण का पुतला 50 फीट का है. पुतला निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सिंदरौल व टाटीसिलवे
श्री श्री दुर्गा पूजा व रावण दहन समिति सिदरौल जोड़ा मंदिर द्वारा बाजार मैदान व दशहरा आयोजन समिति टाटीसिलवे द्वारा इइएफ मैदान में विजयादशमी को 60 फीट का रावण व 55 फीट के मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जायेगा.