रांची: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वाच टावर-ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
On

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी की विधि-व्यवस्था बनी रहे, लोग बेखौफ होकर पूजा घूमने निकलें, इसके लिए रांची पुलिस ने इस बार पुख्ता सुरक्षा के इंजताजात किये हैं। बिना किसी डर-भय के श्रद्धालु दिन-रात भव्य व विशाल पंडालों में मां अंबे का दर्शन करें। लॉ एंड ऑर्डर बनाने रखने के लिए वाच टावर बनाए गए हैं और ढाई हजार जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावे पूरे शहर में सीसीटीवी के अलावे तीन ड्रोन कैमरे से शहर की गतिविधियों व हलचलों पर नजर रखी जा रही है। इस बाबत रैपिड एक्शन फोर्स, होमगार्ड व पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिसकर्मी को भी लगाया गया है।
सुरक्षा के लिए सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राजधानी के सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शक्ति कमांडों की भी अलग- अलग क्षेत्रों में तैनाती की गयी है। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि रांची में 155 पंडालों का निर्माण किया गया है। रांची को सुरक्षा के लिहाज से दस जोन में बांटा गया है। सभी जोन में डीएसपी स्तर के अधिकारी को लगाया गया है। 292 दंडाधिकारी 300 पदाधिकारी सहित 2500 पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। एक नियंत्रण कक्ष और चार उपनियंत्रण कक्ष 24 घंटे निगरानी करेंगे। स्पेशल ब्रांच की टीम डिप सर्च मेटल डिटेक्टर से सुबह शाम पंडालों की जांच कर रही है। साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी पंडालों की जांच करते नजर आयी।
दुर्गा पूजा को लेकर नौ अक्टूबर तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, रतन पीपी, सुजाता चौक तक शाम चार बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह चार बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। शेष समय में मेन रोड पर निजी छोटे वाहन चलेंगे। ओवरब्रिज की ओर से मेन रोड आने वाले सभी वाहन सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स तक ही जाएंगे। ट्रेकर, जीप, मिनीडोर, व्यावसायिक एवं यात्री वाहन धुर्वा से बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए बहु बाजार, कर्बला चौक होते हुए कचहरी चौक तक जाएंगे। वापसी सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार, मुंडा चौक व सुजाता चौक होते हुए राजेंद्र चौक से धुर्वा की ओर होगी।
पार्किंग के लिए सैनिक मार्केट, किशोरगंज गौशाला, जज कॉलोनी के बाहर, न्यू मार्केट टेंपो स्टैंड, दुर्गा मंदिर, पटेल चौक, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, चर्च कॉप्लेक्स, जाकिर हुसैन पार्क, प्लाजा सिनेमा, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, लेक रोड के पास, जैन मंदिर , जिला स्कूल, सदर अस्पताल, मिशन चौक के पास, न्यू मार्केट पुराना स्टैंड के पास स्थान बनाया गया है। कचहरी चौक, कमिश्नरी चौक, आयुक्त कार्यालय, शहीद चौक, सुभाष चौक अपर बाजार, दुर्गाबाड़ी मंदिर से चडरी तालाब जाने वाले मार्ग, थड़पखना मार्ग, चडरी तालाब, सर्जना चौक, टैक्सी स्टैंड के पास, चर्च रोड, वूल हाउस, किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक, पहाड़ी मंदिर मोड़ सहित कई जगहों पर ड्राॅप गेट बनाये गए हैं। भारी वाहनो के मार्ग भी बदल दिये गये हैं। इसके तहत पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली गाड़ियां काठीटांड़ से रिंग रोड होते हुए रामपुर से नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ जाएंगी। हजारीबाग रोड से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले बड़े वाहन बूंटी मोड़ से इसी मार्ग से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड़ की ओर जा सकेंगे।
पूजा में लालपुर से कोकर जाने वाला मार्ग वनवे होगा। लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगे। कोकर लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली या बूटी मोड़ होते हुए जाएंगी। एमजी रोड में दिन के चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहन रतन पीपी से सर्जना चौक तक नहीं चलेंगे। हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती हैं। कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटाटोली या जमशेदपुर की ओर जाएंगी।
पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा जाने वाली सभी छोटी गाड़ियां दिन के चार बजे से से सुबह चार बजे तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक, हरमू चौक की ओर चलेंगी। इस ओर से आने वाले सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज, पहाड़ी मंदिर मोड़ से मीनाक्षी सिनेमा, रातू रोड होकर पिस्का मोड़ जाएंगे। हरमू बाइपास की ओर से पिस्का मोड़ की ओर से जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन भाजपा कार्यालय से पीपर टोली, कटहल मोड़ होते हुए पिस्का मोड़ जाएंगे। कटहल मोड़ की तरफ से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन चापूटोली होते हुए भाजपा कार्यालय होते हुए जाएंगे। कांके रोड से कचहरी की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 4बजे तक दरभंगा हाउस मोड़ तक, लालपुर चौक से छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर थाना की ओर से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आनेवाली छोटी गाड़ियां प्लाजा मोड़ तक आएंगी।
Edited By: Samridh Jharkhand