Ranchi News: रिम्स में महिला मरीज के ब्रेन टयूमर का किया गया सफल ऑपरेशन
ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की स्थिति में हो रहा सुधार
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
मरीज को दौरे आते थे और उसके दाहिने हाथ और पैर में कमजोरी होने लगी थी. रिम्स आने पर चिकित्सकों द्वारा जांच कराई गई जिसके पश्चात उसके बाएं मस्तिष्क में ब्रेन ट्यूमर होने की जानकारी प्राप्त हुई
रांची: रिम्स न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों द्वारा आज एक महिला के ब्रेन टयूमर का सफल ऑपरेशन कर नया जीवनदान दिया गया है. कांड्रा, चाईबासा निवासी 58 वर्षीय काबिला देवी को दौरे आते थे और उसके दाहिने हाथ और पैर में कमजोरी होने लगी थी. रिम्स आने पर चिकित्सकों द्वारा जांच कराई गई जिसके पश्चात उसके बाएं मस्तिष्क में ब्रेन ट्यूमर होने की जानकारी प्राप्त हुई. यह ब्रेन ट्यूमर धीरे-धीरे महिला के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा रहा था और इसे नहीं निकालने पर मरीज की मौत भी हो सकती थी.

Edited By: Subodh Kumar