Ranchi News: रिम्स में ब्रेन का हुआ सफल ऑपरेशन, युवक को मिला नया जीवन
मेटल का टुकड़ा फंसा हुआ था ब्रेन में
By: Subodh Kumar
On

मनीष खेत में काम कर रहा था जब उसकी कुछ बकरियां सीतागढ़ के फायरिंग रेंज के नजदीक चली गई जहां पर ट्रेनिंग चल रही थी, उन्हें लाने के क्रम में रिहर्सल में हुए ब्लास्ट में एक मेटल का टुकड़ा किशोर के ब्रेन में घुस गया था.
रांची: राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में डॉक्टरों ने सफल ब्रेन सर्जरी कर एक युवक को नया जीवन दान दिया. बताया गया कि 17 वर्षीय किशोर मनीष कश्यप 30 सितंबर की दोपहर को खेत में काम करते ब्लास्ट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दरअसल मनीष खेत में काम कर रहा था जब उसकी कुछ बकरियां सीतागढ़ के फायरिंग रेंज के नजदीक चली गई जहां पर ट्रेनिंग चल रही थी, उन्हें लाने के क्रम में रिहर्सल में हुए ब्लास्ट में एक मेटल का टुकड़ा किशोर के ब्रेन में घुस गया था.

Edited By: Subodh Kumar