Ranchi News: कोकर में पेट्रोल पंप के पास आए दिन लग रहा जाम, लोग परेशान
दुकानदारों एवं लोगों की ऑटो वालों से आए दिन होती है झड़प
.jpg)
पेट्रोल पंप में गैस खत्म होने के आधा घंटा के बाद ही गैस भरा जा सकता है और अगर बिजली नहीं रही तो यह ऑटो में गैस भराने का समय और जाम दोनों से निजात नहीं मिल सकती.
रांची: ओल्ड एचबी रोड स्थित चड्डा पेट्रोल पंप पर हर दिन सुबह 7 बजे से सीएनजी ऑटो वाले अपनी बारी के इंतजार में लंबी लाइन लगा देते हैं. हालांकि इसे कतारबद्ध लाइन तो नहीं ही कहेंगे चूंकि सभी ऑटो वाले जल्द अपने गैस भराने के चक्कर में आधी सड़क पर कब्जा जमा कर जाम लगाये रखते हैं. इसका एक दूसरा कारण यह भी है कि ऑटो सड़क पर उल्टी दिशा से गैस भराने के लिए सड़क पर लगी रहती है. जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है.
पेट्रोल पंप में गैस खत्म होने से लगता है जाम

दूकानदारों की बढ़ गयी है परेशानी
पेट्रोल पंप के समीप के दूकानदारों का कहना है कि आये दिन ऑटो वालों से झड़प होती रहती है. ऑटो वाले गैस भराने के कारण दूकान के आगे ऑटो लगा देते हैं और बोलने पर सभी ऑटो वाले गोलबंद होकर दूकानदारों को मारपीट और गाली-गालौज करने लगते हैं. राहगीरों और वहां के निवासियों का भी कहना है कि जब से सीएनजी गैस भराना यहां शुरू हुआ है तब से ही दुर्घटना में बढ़ोतरी हुई है. शाम को वाइन शॉप बगल में रहने के कारण ऑटो वालों से महिलाओं की स्थिति भयावह बनी रहती है. लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर इस तरफ कोई उचित कदम नहीं उठाता है तो हम लोग सड़क जाम करने पर विवश हो जायेंगे.