Ranchi News: बीमार पिता से मिल कर लौट रहे पटना के डॉक्टर, हजारीबाग में सड़क दुर्घटना से मौत
हजारीबाग के सिंघानी ओवरब्रिज के पास हादसा
डॉ राजेश के पिता डॉ भोला प्रसाद का ब्रेन हेमरेज का इलाज रांची के ही सिटी ट्रस्ट अस्पताल में चल रहा है उन्हीं से मिलने वह रांची आये थे, पिता से मिलने के बाद वह पटना लौट रहे थे
रांची: हजारीबाग के सिंघानी ओवरब्रिज पर पास गुरुवार शाम पांच बजे सड़क हादसे में धुर्वा के रहने वाले डॉ राजेश कुमार (37) की मौत हो गई. वह पटना के मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर के इंचार्ज थे. डॉ राजेश के पिता डॉ भोला प्रसाद का ब्रेन हेमरेज का इलाज रांची के ही सिटी ट्रस्ट अस्पताल में चल रहा है उन्हीं से मिलने वह रांची आये थे, पिता से मिलने के बाद वह पटना लौट रहे थे उसी क्रम में यह हादसा हुआ डॉ राजेश कुमार अपनी कार खुद चलाकर जा रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग के सिंघानी ओवरब्रिज के पास उनकी कार एक अन्य वाहन से टकरा गई. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में पुलिस के टीम ने उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया गया है कि शव अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है.
उनके चचेरे भाई रांची के जसलोक अस्पताल के संचालक डॉ जितेंद्र ने बताया कि डॉ राजेश पिता से मिलने वह रांची आये थे. मिली जानकारी के अनुसार उनका परिवार धुर्वा बस स्टैंड के पास रहता है. घटना की जानकारी उनके परिवार वालों को दे दी गयी है.