Ranchi News: निपु सिंह का तूफानी चुनावी दौरा, लोगों से मांगा आशीर्वाद
निपु सिंह बोले, हटिया का तकदीर बदलने आया हूं
By: Subodh Kumar
On

समाजसेवी निपु सिंह ने जगन्नाथपुर धुर्वा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया और कई हजार लोगों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया.
रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा प्रत्याशी एवं रांची जिले के चर्चित समाजसेवी निपु सिंह ने जगन्नाथपुर धुर्वा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया और कई हजार लोगों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया.

निपु सिंह का कहना है कि विधायक बनते ही सहारा इंडिया का निवेशकों को पैसा दिलवाना, रिम्स को सुधारना, दवा दुकानों की लूट, प्राइवेट अस्पताल प्राइवेट स्कूल की मनमानी को रोकना और झारखंड को नशा मुक्त बनाना मेरा पहली प्राथमिकता रहेगी.
Edited By: Subodh Kumar