Ranchi News: JBKSS केंद्रीय समिति ने संजय मेहता से की चुनाव लड़ने की अपील
झारखंड में नए नेतृत्व के लिए संजय मेहता को चुनाव लडना चाहिए: अमित यादव

केंद्रीय समिति की बैठक में भी केंद्रीय समिति के सदस्यों ने संजय मेहता से चुनाव लड़ने की अपील की. केंद्रीय समिति ने साफ तौर पर कहा कि संजय मेहता संगठन के चेहरा हैं और उन्हें चुनाव लडना ही होगा.
रांची: स्थानीयता और झारखंडी मुद्दो की लड़ाई लड़ रहे क्रांतिकारी योद्धा सह जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता से उनके समर्थकों और आमजनों ने चुनाव लड़ने हेतु अपील की है. चुनाव की घोषणा होते ही समर्थकों का हुजूम उनके कार्यालय में उमड़ पड़ा. सभी ने जल्द से जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी करने की मांग की. जिसमें केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता का नाम होना जरूरी बताया. रांची के कांके में आयोजित केंद्रीय समिति की बैठक में भी केंद्रीय समिति के सदस्यों ने संजय मेहता से चुनाव लड़ने की अपील की.

एकमात्र संजय मेहता जी हैं जो नीतियों पर अपने विज़न को लोगों तक पहुँचा रहे हैं. पुनर्वास, विस्थापन, स्थानीयता, नियोजन जैसे मुद्दों पर अच्छी जानकारी रखते हैं और उसके संदर्भ में कानून बनाने में सक्षम हैं. उनकी कानूनी जानकारी विषय पर अच्छी पकड़ एवं झारखंडी मान – सम्मान के खातिर उनका समर्पण उन्हें सबसे अलग बनाता है. झारखंड को ऐसे योद्धाओं की जरूरत है.
वहीं स्थानीय निवासी सानिया ने कहा कि यदि वो चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे तो झारखंड का नेतृत्व एक बार फिर गलत हाथों में चला जाएगा. झारखंड को बचाने के लिए संजय जी को चुनाव लड़ना ही होगा, हम सब मिलकर उन्हें जिताएंगे.
जेबीकेएसएस कोर कमिटी केंद्रीय समिति की हुई बैठक
झारखंड में चुनाव की घोषणा होने के बाद झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के कोर कमिटी की बैठक बुधवार को रांची में हुई. बैठक में संगठन के केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए. केंद्रीय अध्यक्ष संजय मेहता ने कहा कि मजबूती से हम चुनाव लड़ेंगे. हमारे प्रत्याशी अनुभवी और शिक्षित प्रत्याशी होंगे. संगठन के केंद्रीय महासचिव भुनेश्वर यादव ने बताया कि हम जल्द ही झारखंड के कुछ सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा करेंगे.झारखंड बचाने के इस लड़ाई में पूरी तत्परता से चुनाव लड़ेंगे.
केंद्रीय समिति की बैठक में भुनेश्वर यादव, अनुराग पांडेय, नेहा टुडू, दीपशिखा कुमारी, रोहित महतो, अमित साहू, अमित यादव, सौरभ कुमार, चंदन महतो, शिवजी प्रसाद, जहांगीर अंसारी, तस्मिया इस्लाम, सानिया, प्रवीण कुमार, दीपक शर्मा, राजदीप राज, अनूप कुमार शाह, राहुल महतो, राजेश मेहता, राज मेहता, पवन तूरी, आशीष कुमार, ओमप्रकाश पासवान समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.